Animesh verma biography sample
Animesh verma biography sample pdf!
IAS Success Story: IIT दिल्ली से बीटेक, सेल्फ स्टडी पर भरोसा, लखनऊ के अनिमेष ने UPSC में ऐसे लाया 38वां रैंक
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: देश की सबसे कठिन परीक्षा में यूपीएससी सिविल सर्विसेज में लखनऊ के रहने वाले अनिमेष वर्मा ने 38वीं रैंक हासिल की है। इसके साथ ही इस परीक्षा में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव भी राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं। आईआईटी डेल्ही से बीटेक पास आउट अनिमेष वर्मा ने लखनऊ के जयपुरिया कॉलेज से हाई स्कूल व इंटर तक की पढ़ाई की है। वहीं अपने दूसरे अटेम्ट में ही 38वीं रैंक आने से गदगद अनिमेष बताते हैं कि उन्हें ऐसा सोचा नहीं था कि उनकी इतनी अच्छी रैंक आ जाएगी। बीटेक की पढ़ाई के साथ साथ यूपीएससी की तैयारी शुरू करने वाले अनिमेष ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए सेल्फ स्टडी से ही अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया है। इस सफलता के पीछे अनिमेष की कड़ी मेहनत और परिवार का आशीर्वाद से ही सपना साकार हो पाया है।